पर्यटकों के लिए खुल गया औरवाटाड़ जलप्रपात का एडवेंचरपार्क, एंट्री फीस बीस रुपए

Spread the love

सैलानी मचान से लेंगे सेल्फी‌

नौगढ़। चंदौली को सोमवार से एक और टूरिस्ट स्पाॅट की सौगात मिलेगी। नौगढ़ के औरवाटांड जलप्रपात के पास तैयार एडवेेंचर पार्क सोमवार से खुल गया है। वन विभाग ने इस पार्क को ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले दो साल से विकसित किया है। पार्क का प्रवेश शुल्क बीस रुपयेे होगा, जबकि वाहनों की पार्किंग का चार्ज अलग लिया जाएगा। वनांचल के हरितमा के बीच स्थित औरवाटांड जलप्रपात अब संवर चुका है। जलप्रपात जाने वाले मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चकाचक कर दिया गया है वहीं ,जलप्रपात का भव्य मुख्य द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा वॉच टावर,चिल्ड्रन पार्क, इको फ्रेंडली समर हॉट, पौधारोपण, भित्ति चित्रों को जाली लगाकर सुरक्षित करने के साथ ही बच्चों के लिए झूले-चकरी, फिसलपट्टी भी लगाई गई है। वयस्कों के लिए  एडवेंचर गेम्स, लो रोप कार्स, कमांडो नेटवाल, और टायर वॉल क्लाइंबिंग का भी निर्माण किया गया है। ‌इसके अलावा यहां मचान भी बनाए गए हैं, जहां से पर्यटक जंगल को निहार सकेंगे। सैलानी खड़े होकर 360 डिग्री प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे और फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। …………………

औरवाटांड जलप्रपात 

*वन विभाग की इस पहाड़ से चंदौली को एक नया टूरिस्ट स्पॉट मिल रहा है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।* 

.………………..

पार्क पूरी तरह से तैयार हैै। इसे प्राकृतिक रुप से विकसित किया गया है, ताकि पर्यटक यहां आकर जंगल का लुत्फ ले सके। पार्क में स्टे की भी व्यवस्था की गई है, हालांकि इसके लिए पर्यटकों को अभी इंतजार करना होगा। बांस के मकान में ठहरने का शुल्क वन समिति द्वारा तय किया जाएगा-*दिलीप श्रीवास्तव*, डीएफओ

Leave a Reply

Your email address will not be published.