रायबरेली, / भारत सरकार, कैबिनेट सचिव (राष्ट्रपति भवन) के निर्देशानुसार , आईटीआई रायबरेली इकाई के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आज “भारत का संविधान” की उद्देशिका अंगीकार करने का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इकाई प्रमुख महोदय द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे “भारत का संविधान” की उद्देशिका पढ़ी गई, जिसे सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से दुहराया और उसे आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ए.एन. सिंह, उप महाप्रबंधक कार्य किशोर कुमार, उप महाप्रबंधक जीपोन, एसएमपीएस, ईडीपी एवं एलएसए के राय, उप प्रबंधक – विधि बी.एस. सचान, सहायक प्रबंधक – वित्त राजेंद्र सिंह सेंगर, सुरक्षा प्रभारी इंद्र नाथ पटेल, अधिकारी संघ के महामंत्री मदन गोपाल पांडेय, अभियंता – वित्त (टीए) एहसान अली, अधिकारी – मानव संसाधन जे.के. शुक्ला, प्रभात दुबे, ममता उपाध्याय, नरेश दुआ, रामपाल सिंह, वित्त अधिकारी सविता श्रीवास्तव, ए.के. सिंह, मान्यता प्राप्त संघ के महामंत्री आशीष सिंह पटेल, सदस्य हरिश्चंद्र त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का संचालन इकाई जनसंपर्क अधिकारी/राजभाषा अधिकारी शिव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितों ने संविधान उद्देशिका में वर्णित मूल्यों को आत्मसात करने और उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के सफल आयोजन ने भारतीय संविधान के प्रति सम्मान और उसकी उद्देशिका में उल्लिखित आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।