चन्दौली/ आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी. फुंडे के आदेश के अनुपालन में नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद चंदौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय विशेषकर सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य -II आर एल यादव के निर्देशन में सकलडीहा से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 01 साबूदाना एवं 01 मूंगफली दाना, चन्दौली बाजार से 01 दूध तथा सैयदराजा बाज़ार से 01 किशमिश, 01 बर्फी, 01 दूध, अमड़ा चन्दौली से 02 सिंघाड़ा आटा, 01 मूंगफली दाना, तथा धीना बाज़ार से 01 साबूदाना, चकिया से 02 सरसों का तेल इस तरह कुल 12 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी । खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाले नुकसान के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत बाजपेई एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, नेहा त्रिपाठी, सच्चिदानंद राय, अरविंद कुमार, कुमार चित्रसैन शामिल रहे।