रेणुकूट (सोनभद्र) हिण्डालको के विभाग डाई शॉप मे आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की चित्र की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी, तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आदिशिल्पी की जय, विश्वकर्मा भगवान की जय के गगनभेदी उद्घघोषों से पूरा विभाग गॅूज उठा।
ततपश्चात विभाग के सहायक प्रबंधक अंकित पाठक व अनुज उपाध्याय विधिवत पूजन हवन एवं आरती किया तथा शिल्पी भगवान विश्वकर्मा से विभाग के साथ साथ संस्थान मे कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, संमृद्धि एवं उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की । उक्त पूजा विभाग के वरिष्ठ पंडित अवधेश मिश्रा द्वारा कराया गया, पुजारी ने बताया कि हिंदू धर्म मे आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान को निर्माण एवं सृृजन का देवता माना जाता है तथा कार्य एवं श्रम के देवता होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र मे विशेष स्थान प्राप्त है । संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ शून्य दुर्घटना, डाई लाइफ की बढ़ोतरी, कम से कम डाई फेलियर, कम समयकम में अधिक डाई उत्पादन डाई की उच्च गुणवत्ता की कमाना की । तदोपरान्त उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे , एक्सट्रूजन से अजय प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह ,ओम प्रकाश यादव, विजेंद्र चौहान शफीक अली,, दिलीप दुबे, लक्ष्मण चौधरी, संजय टर्नर, राजेश पांडे , जगतपाल, सुनील डाई मेकर ,संजय छोटू , दिलीप सिंह, सुरेंद्र यादव खरभान पल, जितेंद्र तिवारी, विनोद सिंह एवं विभाग के सभी सहकर्मी उपस्थित रहे ।अंत में विभागाध्यक्ष द्वारा संजय मिलर के नेतृत्व में कार्य कर रही पूजा कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया