आदिशिल्पी का अगाध श्रद्धा से किया गया पूजन-अर्चन

Spread the love

अनपरा(सोनभद्र) हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर स्थित पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर संगमरमर से निर्मित दिब्य आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी, तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आदिशिल्पी की जय, विश्वकर्मा भगवान की जय के गगनभेदी उद्घघोषों से पूरा पंडाल गॅूज उठा।

  ततपश्चात  हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर0 पी0 सिंह  सपत्नीक द्वारा शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का  विधिवत पूजन हवन एवं आरती  किया तथा शिल्पी भगवान विश्वकर्मा से संस्थान मे कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, संमृद्धि एवं हिण्डालकों रेनूसागर पावर डिवीजन,  के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की । उक्त पूजा हनुमान मंदिर के वरिष्ठ पंडित मनोज पाण्डेय द्वारा कराया गया, पुजारी ने बताया कि हिंदू धर्म मे आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान  को निर्माण एवं सृृजन का देवता माना जाता है तथा कार्य एवं श्रम के देवता होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र मे विशेष स्थान प्राप्त है । संस्थान   के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ व्यालर मेंटीनेंस, टरवाईन मेंटीनेंस, संचालन, सिविल बिभाग, एरियल रोपवे  एवं सी.एच.पी. कैंटीन सहित विभिन्न विभागों में भी आदि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव बड़े ही उत्साह से किया गया। तदोपरान्त उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह , संजय सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, गुलसन तिवारी , परेश ढोले,रमेश चंद पांडेय,  मनीष सिंह, मनु अरोरा, समीर आनंद, कर्नल जयदीप मिश्रा ,राजेश सैनी,अरविन्द सिंह,ललित खुराना, प्रणव सोनी, संदीप यावले, कैप्टन रोहित फरासी,  सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं श्रम संगठनों के मान्यता प्राप्त पदाधिकारी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदा नन्द पांडेय सहित  रेणुसागर पावर डिवीजन के सभी विभागाध्यक्षों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.