हिण्डाल्को रेणुकूट में उत्साह के साथ की गई आदिशिल्पी श्री विश्वकर्मा जी की पूजा

Spread the love

रेणुकूट। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदिशिल्पी श्री विश्वकर्मा का पूजनोत्सव हिण्डाल्को में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हिण्डाल्को कारखाना के मेन गेट के निकट स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति को रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित करके पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिण्डाल्को, रेणुकूट के मुखिया  एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने मुख्य पूजा सम्पन्न कराई।

कार्यक्रम में रिडक्शन प्लांट हेड जे.पी. नायक, ईआर हेड अजय सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चरणों में पुष्प अर्पित करके कम्पनी की प्रगति एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना की। इसके उपरान्त श्री विश्वकर्मा जी की आरती करके प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात सभी ने प्लांट में स्थापित स्व. जी. डी. बिड़ला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प समर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तदुपरांत सभी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मनोरंजनालय समेत सभी विभागों में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजन में भाग लिया।

प्लाण्ट गेट पर सम्पन्न मुख्य पूजा के साथ- साथ विभिन्न प्लाण्टों में कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थलों को साफ-सुथरा कर अपनी मशीनों को फूलों से सुसज्जित करके भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन किया जिसमें संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.