अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातःकाल धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को चेक कर दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

Spread the love

ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान
भदोही। आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने हेतु डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही के निर्देशानुसार श्री राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रातः काल जनपद के थाना ज्ञानपुर गोपीगंज व औराई क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कर सम्बन्धित धर्मगुरुओं व स्वामियों से संवाद कर लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों की निर्धारित मानक के अनुसार ध्वनि रखने हेतु अवगत कराया गया।

जनहित में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत द्वारा उपनिरीक्षकगण का स्थानांतरण

भदोही। जनहित में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा निम्न उपनिरीक्षकगण का स्थानांतरण किया गया है.उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह- थाना गोपीगंज से प्रभारी चौकी गोपीगंज,उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा- प्रभारी चौकी गोपीगंज से थाना गोपीगंज,उ0नि0 सुरेश सिंह यादव- थाना भदोही से प्रभारी चौकी कस्बा भदोही,उ0नि0 हरिकेश राम- प्रभारी चौकी कटरा से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना ऊंज,उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव- थाना कोईरौना से प्रभारी चौकी कटरा थाना कोइरौना हुआ है।।

वाहन चालकों के विरुद्ध 678 वाहनों चालान

वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य

भदोही। डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 02 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
वाहनों पर जाति,सम्प्रदाय,पद सूचक शब्द, आपत्तिजनक शब्द या चित्र तथा चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया।सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की जा रही है।
साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-678 वाहनों का चालान वाहनों का किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.