कोयला मंत्रालय की अपर सचिव ने वेकोलि के कार्य-निष्पादन को सराहा

Spread the love

नागपुर। वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के दो दिवसीय दौरे पर पधारी श्रीमती रुपिंदर बरार (आईआरएस), अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने आज शनिवार 08.06. 2024 को कंपनी-मुख्यालय में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की।

श्रीमती रुपिंदर बरार ने अपने संबोधन में कहा कि  देश की कोयला जरूरतों के अनुरूप उत्पादन में वृद्धि के साथ ही सीएसआर के अंतर्गत समाजोन्मुखी कार्य भी अनिवार्य हैं। टीम वेकोलि के उत्साह को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ सीएसआर आदि के लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेगा।

समीक्षा बैठक में सीएमडी श्री जे पी द्विवेदी ने वेकोलि की वर्तमान स्थिति, खनन गतिविधियों तथा सीएसआर के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी और वेकोलि की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) श्री ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष से भी श्रीमती रुपिंदर बरार ने संवाद किया.

बैठक के पूर्व श्रीमती रुपिंदर बरार ने नागपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सावनेर 1 भूमिगत खदान तथा इको पार्क का निरीक्षण किया एवं कुछ सुझाव भी दिए।

तत्पश्चात्, प्रोजेक्ट तराश  के बच्चों से भेंट कर उनसे बातचीत की। Project TARASH के अंतर्गत आकाश-बायजू के केंद्र में IIT-JEE तथा NEET परीक्षाओं का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से बातचीत करते हुए श्रीमती रुपिंदर बरार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। कठोर परिश्रम तथा पूर्ण एकाग्रता से ही कठिन कार्य को भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने Project TARASH की सराहना करते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।      

तत्पश्चात उन्होंने WCL मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया। ICCC की सराहना करते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये। समीक्षा बैठक के पश्चात श्रीमती रुपिंदर बरार वेकोलि के चंद्रपुर क्षेत्र की खदानों के निरीक्षण हेतु रवाना हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.