अपर जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यो की समीक्षा

Spread the love

मीरजापुर / अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन, सभी शासकीय अधिवक्तागण एवं जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शासकी अधिवक्ता पाक्सो एक्ट एवं गैंगेस्टर तथा महिला अपराधो के प्रति गम्भीर होकर प्राथमिकता के आधार पर दोषियो को सजा दिलाये। उन्होने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे सम्पर्क कर अवगत कराया जाय ताकि मानिटरिंग सेल की बैठक में उसका निस्तारण कराया जा सकें। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी मुकदमो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। तथा उसे प्राथमिकमता के आधार पर पैरवी करते हुये निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह मे निस्तारित वादो की संख्या तथा कितने में सजा दिलायी गयी कितने में रिहाई/जमानत की कार्रवाई की गयी, पूरा विवरण सहित अगली बैठक में उपलब्ध कराया जाय उन्होने कहा कि शासन स्तर पर वादो के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है अतएव रूचि लेते हुये अधिक से अधिक वाद निस्तारण कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.