अपर संचालक ए.के. गढ़वाल अर्धवार्षिकी सेवा पश्चात हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

रायपुर, / कार्यालय आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ श्री ए.के. गढ़ेवाल, अपर संचालक अपनी अर्धवार्षिकी सेवा पश्चात सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं विभाग के प्रति उनके योगदान एवं उपलब्धियों को याद किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री गढ़वाल सर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। विभाग में नियुक्ति से पूर्व आपने उच्च शिक्षा विभाग में भी सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा दी थी। तत्पश्चात मध्यप्रदेश पीएससी. के माध्यम से सहायक अनुसंधान अधिकारी के पद पर चयन पश्चात आपने आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रारम्भ की।

संस्थान (टीआरआई) में अपनी सेवा श्री गढ़वाल ने सहायक आयुक्त एवं परियोजना प्रशासक के रूप में विभिन्न आदिवासी अंचलों मुख्यतः अंबिकापुर, कोरिया, जगदलपुर, गौरेला, कोरबा, धरमजयगढ़ आदि में अपनी सेवाएं दी। फील्ड में कार्य के दौरान आपने जनजातीय समस्याओं का बहुत गहन अध्ययन किया एवं विभागीय योजनाओं का लाभ इन तक पहुंचाने हेतु अथक प्रयास किये। जिला कोरबा में पहाड़ी कोरबा जनजाति के लिए किये गये कार्यों के लिए इन्हें मसीहा के रूप में आज भी याद किया जाता है।

वर्ष 2019 से आप कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में अपर संचालक पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं। आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने गढ़वाल की सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है। अन्य विभागीय अधिकारियों- वित्त नियंत्रक आनंद तिवारी, अपर संचालक संजय गौड़, आर.एस.भोई, ए.आर. नवरंग, उपायुक्त श्रीमती माया वारियर, प्रज्ञान सेठ, कार्यपालन अभियन्ता त्रिदीप चकवर्ती, पूर्व तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रामसागर कोसले, नवनियुक्त विभागाध्यक्ष जय साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमती जगदीप बजाज, निज सहायक दिलीप चतुर्वेदी एवं अन्य कर्मचारियों ने भी श्री गढ़वाल सर को सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.