एसीपी टोलवेज  ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन 

Spread the love

अहरौरा,मिर्जापुर/ एसीपी टोलवेज प्राईवेट लिमिटेड अहरौरा के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन  रविवार को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा के एसीपी टोलप्लाज़ा परिसर में सम्पन्न हुई ।

    स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार) व विशिष्ट अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल (पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री, मड़िहान विधायक) ने एसीपी टोलवेज के अधिकारियों के साथ सवर्प्रथम तुलसी माता के पौधा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया और कैम्पस में रुद्राक्ष और चन्दन का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया। 

इसके पश्चात कैम्पस में लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया साथ मरीजों का हाल जानकर फल वितरण किया। बतौर मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार) ने बताया कि ये स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र शिविर परीक्षण कर एसीपी टोलवेज द्वारा सराहनीय व नेक कार्य है और इस नेक शिविर से सभी को सीखना चाहिए कि ताकि दुसरे लोग इस नेक कार्य से प्रेरणा मिल सके।

         एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रामअवध यादव ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रक्त दान किया गया और फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्वास रोग, नेत्र रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा समस्त जनमानस के सहयोग एवं सेवा भाव से सम्पन्न कराने का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर टोल मैनेजर अंबरीश सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.