वाराणसी, बीएचयू में गेस्ट फैकल्टी डॉ वरुण कुमार उपाध्याय को एक समाचार पत्र का स्थानीय लीज देने में उनके साथ की गयी धोखाधड़ी के संबंध में उनके द्वारा दो साल पहले दर्ज कराये गए एफआईआर संख्या 339/2020 थाना लंका, वाराणसी में तमाम सबूतों के बाद भी 02 साल से कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को पत्र लिख कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है.
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि डॉ वरुण निवासी राजेंद्र विहार कॉलोनी, सुंदरनगर ने दो साल पहले यह एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसमे उन्होंने कहा था कि दीपक द्विवेदी तथा लल्लन मिश्रा नामक दो लोगों ने बिना अधिकार के ही एक समाचारपत्र का स्थानीय लीज डॉ वरुण को 15 लाख में बेच दिया.जब इस मामले में ठगी सामने आई तो डॉ वरुण ने थाना लंका में एफआईआर दर्ज कराया. दो-दो बार मामले में चार्जशीट भेजी गयी किन्तु अभियुक्तगण अपने प्रभाव में चार्जशीट वापस कराने में सफल रहे हैं.मौजूदा विवेचक दिनेश कुमार यादव मामले में लीपापोती करते हुए मामला रफादफा करना चाहते हैं, अमिताभ और नूतन ने इसे एक गंभीर घटना बताते हुए तत्काल विवेचक बदलते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच कराते हुए डॉ वरुण उपाध्याय को न्याय दिए जाने की मांग की है.