प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता ने बृहस्पतिवार शाम को एक शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे को गांव का गोलू शाह (24) एक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ कुकर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
उत्तर प्रदेश के भदोही के ऊंज थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ कथित तौर पर कुकर्म किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता ने बृहस्पतिवार शाम को एक शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे को गांव का गोलू शाह (24) एक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ कुकर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कुकर्म,आपराधिक धमकी और यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई। सिंह ने बताया कि घर से फरार गोलू शाह को आज शाम सुभाष नगर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।