चहनिया ।: धानापुर थाना अंतर्गत संध्या हास्पिटल धानापुर के प्रबंधक ने थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ दिनों से अलग- अलग मोबाइल नम्बर से फोन कर मुझसे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है। रूपए नहीं देने पर महिला से छेड़़खानी, रेप आदि मुकदमें में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। उक्त तहरीर के आधार पर दिनांक 16 मार्च को मु.अ.सं. 31/2023 धारा 388 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसमें घटना में शामिल एक अभियुक्त पवन दूबे को धानापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दूसरा अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि वांछित चल रहा था, जिसमें न्यायालय से एनबीडब्ल्यू दिनांक 31मई को जारी किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने जाने हेतु वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 शिवबाबू यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 31/2023 धारा 388 भादवि में वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथिलेश पाण्डेय निवासी ग्राम धरहरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।