लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ हुई मारपीट का मामला
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पदाधिकारी ने बीते दिनों क्षेत्र में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर वृहस्पतिवार को एडीएम सहदेव मिश्र के आश्वासन पर एक हफ्ते की मोहलत देते हुए धरना प्रदर्शन किया समाप्त।
तहसील अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों लेखपाल संजय सिंह एवं राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पाठक के ऊपर सरकारी कार्य करके वापस आते समय रामगढ़ बाजार के समय दबंगों द्वारा सरेआम सरकारी कागजात फाड़ने व गाली गलौज के साथ मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुआ फिर रिहाई हो गई जिसकी गिरफ्तारी व दर्ज धारा में परिवर्तन को लेकर कार्य से विरात होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिस क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा से वार्ता के दौरान एक हफ्ते का आश्वासन पर संगठन के पदाधिकारी से वार्ता में मिली सहमति में एक हफ्ते की मोहलत पर कार्य में पुन वापस लौट लेखपाल एक हफ्ते में अगर मामले में मुख्य आरोपियों की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तारी नहीं होती है आथवा धारा परिवर्तन नहीं होता है तो लेखपाल संघ पुनः धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन-प्रशासन की होगी।