सड़क पटरियों पर रखे गिट्टी बालू से हो रही है दुर्घटनाएं

Spread the love

सोनभद्र। वरिष्ठ समाज सेवी विजय मिश्रा ने बताया कि सड़क के किनारे व्यवसाईयों व मकान बनाने वाले लोगों द्वारा बालू व गिट्टी गिरा देने से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। हिन्दूआरी में मिर्जापुर रोड पर भी सड़क को लेते हुए करीब एक हजार फिट बालू किसी मकान बनाने वाले व्यक्ति द्वारा गिराई गई है। कल गुरुवार की रात सड़क पर फैली बालू पर मेरी भी बाईक फिसलकर गिर पड़ी जिससे मुझे गंभीर चोट आई। मेरे घायल होते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया की हम लोग मास्टर साहब के घर वालों को रोज कह रहे हैं कि सड़क पर फैल रही बालू को हटा लीजिये।

लेकिन उनके घर का कोई सदस्य नहीं सुन रहा है। लोगों ने बताया कि आपके फिसलने से करीब एक घंटा पहले एक और बाइक वाले फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गये। यह भी बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर अब तक आधा दर्जन लोग बालू पर फिसल कर घायल हो चुके हैं। हिन्दुआरी चैकी पुलिस ने भी यह जानकारी दी। बालू हटवाने को भी कहा, लेकिन आपको सूचना देने तक बालू वैसे ही सड़क पर बिखरी हुई थी। इसी प्रकार जिले के न जाने कितने स्थानों पर सड़कों के किनारे गिट्टी बालू रखकर लोग बेपरवाह बने हुए हैं। आवागमन की दुर्घटना मुक्त सुविधा बहाल करने के लिए थानावार पुलिस को निर्देशित कर सड़क के किनारे की गिट्टी बालू हटवाना जनहित में जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.