वाराणसी स्वर्वेद महामंदिर के सामने हादसा: ट्रक की स्टेयरिंग फेल, टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत; हादसे में 3 लोग घायल

Spread the love

वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके कारणवश वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान में घुसकर रुक गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर संतोष राजभर (35) की मौत हो गई। घटना में चालक सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए।

जाने सारा मामला

हादसे में घायलों ने बताया कि चोलापुर थाना क्षेत्र के रौना खुर्द गांव निवासी शिव पूजन यादव (40) का ट्रैक्टर है। शुक्रवार को वह एक भट्ठे से ईंट लाद कर चौबेपुर थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव में अपनी बहन के घर पहुंचा कर वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर को शिव पूजन यादव चला रहा था। मजदूर छुन्नालाल (45), संतोष राजभर (35) और अरुण राजभर (20) ट्रैक्टर चालक के अगल-बगल बैठे हुए थे।

ट्रैक्टर उमरहां बाजार पारकर गांव के सामने पहुंचा ही था की चौबेपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और दूसरी लेन में ट्रैक्टर की ट्राली में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे रामाश्रय राम के मकान में जा घुसा।

चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने छुन्नालाल को सीएचसी नरपतपुर और अरुण राजभर को पीएचसी, चिरईगांव में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल मजदूर संतोष राजभर को मामूली रूप से घायल शिवपूजन यादव ऑटो से जिला चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.