नौगढ़ में एबीएसए लालमणि राम कन्नौजिया ने ग्रहण किया कार्यभार

Spread the love

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेंगे प्राथमिकता पर …… 

नौगढ़ को निपुण ब्लॉक बनाने का भरोसा 

विकासखंड नौगढ़ में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कन्नौजिया ने बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) पर गुरुवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर शिक्षक संगठनों और ब्लॉक के शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया। माल्यार्पण कर बधाई दी और साथ मिलकर ब्लॉक को शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाने की आशा व्यक्त की।

खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कन्नौजिया ने कहा कि ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का हर संभव समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने विकासखंड नौगढ़ को “निपुण ब्लॉक” बनाने की योजना पर जोर देते हुए इसके लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री कन्नौजिया ने बीआरसी पर उपस्थित शिक्षकों, एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) और संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए एक रणनीति पर चर्चा की गई। निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा में दक्ष बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक संगठन के संरक्षक महेंद्र देव पांडेय ने कहा कि ब्लॉक के शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बेहतर काम करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री कन्नौजिया के नेतृत्व में ब्लॉक को शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। शिक्षक श्रवण कुमार, कृष्ण नंदन मिश्रा और रणविजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ सभी शिक्षक ब्लॉक की प्रगति में योगदान देंगे।

*अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर*

खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने और पढ़ाई में गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार समय पर सभी गतिविधियों को पूरा किया जाएगा। साथ ही, बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक और व्यवहारिक शिक्षा देने की जरूरत पर भी जोर दिया। इस अवसर पर ब्लॉक के एआरपी, शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि और अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते हुए उनके साथ मिलकर ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों और शिक्षण संगठनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि सभी के सहयोग से विकासखंड नौगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में एक उदाहरण बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.