नगर पालिका चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग पांच सौ लोग पाबंद

Spread the love

 मिर्जापुर

अहरौरा नगर पालिका चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरे तेवर में नजर आ रही है और पुरे नगर में रूट मार्च करने के साथ ही अब तक लगभग 500 लोगों को पाबंद भी किया जा चुका है ।इसके साथ ही नगर में जितने असलहे हैं उनको भी जमा करा लिया गया है ।चौकी प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग 500 लोगों को पाबंद किया गया है इसके साथ ही वार्ड वार अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनको  पाबंद करने की कार्यवाही जारी है ।

 इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में कुल 19 शस्त्र है  जिनको जमा कराया जा चुका है ।

इसके साथ ही 25 वार्ड वाले नगरपालिका अहरौरा में कुल 7 मतदान केंद्रों पर 25 मतदेय  स्थल बनाया गया है ।जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है । इसके अलावा अन्य छह मतदान मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं ।

चौकी प्रभारी ने बताया कि नगर में लोगों के बीच शांति और भाईचारा पैदा करने के लिए सुबह शाम प्रतिदिन रूट मार्च किया जा रहा है ।इसके साथ हैं मतदान के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.