बीजपुर । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में शनिवार को आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की जयंती समारोह विधि-विधान से मनाई गई । स्टेशन परिसर स्थित सीआरएफ़ बिल्डिंग में पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अन्य सहअतिथियों के साथ उपस्थित होकर बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना विधि-विधान से करके उनसे स्टेशन एवं देश की सलामती के लिए दुआ माँगी । समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक धूम-धाम से संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर स्टेशन के पर्यावरण एवं राख़ उपयोगिता, टीएसी, एफ़ ई एस, आई टी आदि विभागों के साथ-साथ यूपीएल, पावरग्रिड एवं संविदा कंपनियों द्वारा धूम-धाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा करके प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।