मौके से अज्ञात साथी फरार
गोता खोर की मदद से तीन घंटे बाद शव निकाला गया
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिक क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित सहुवाइन पर मंगलवार को दोपहर में लगभग बारह बजे अपने एक दोस्त के साथ स्नान करने गए 23 वर्षीय युवक पंकज यादव पुत्र जितेन्द्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की डूबने से मौत हो गई । शव को लगभग तीन घंटे बाद चुनार से आए गोताखोर राकेश साहनी, एव बचाऊ साहनी ने निकला।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की पंकज यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम गौसपुर थाना मुहम्दाबाद गाजीपुर पिछले कई अपने पिता के साथ नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहते थे। मंगलवार को सुबह घर अपने घर से नौकरी करने के लिए चेन्नई जाने हेतु अपने एक मित्र के साथ निकला लेकिन उसके पूर्व वह सहुवाईन पोखरे में नहाने चला गया । बताया जाता हैं की पोखरे में तैर कर वह पोखरा आर पार कर रहा था उसी समय डूबने लगा।
और बचाव बचाव चिल्लाने लगा इसी बीच पोखरे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने इकट्ठा भीड़ को किनारे कराकर पहले शव को स्थानीय लोगों से निकलवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर चुनार से गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
अपने पिता का इकलौता पुत्र था पंकज
पंकज यादव उर्फ बबलू पुत्र जितेंद्र यादव उर्फ मुन्ना निवासी मोहम्दाबाद गाजीपुर जो पिछले काफी दिनों से नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था ।
मृतक अपने पिता का इकलौता संतान था इसको दो बहने हैं। मृतक के पिता ने बताया कि सुबह घर से पंकज दो हजार रुपए लेकर चेन्नई कमाने जानें के लिए घर से बैग लेकर निकला था। पंकज पोखरे पर जाकर बैग किनारे रख कर कपड़ा निकाल कर पोखरे में नहाने लगा पंकज के डूबने के बाद साथी फरार हो गया। वही पंकज की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो रहा है।