चहनिया,चन्दौली । समीपवर्ती क्षेत्र के सकलडीहा कोतवाली के एक गांव की नाबालिग दलित युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल जांच कराकर कार्यवाही में लगी है।
बता दे कि सकलडीहा कोतवाली के एक गांव निवासिनी नाबालिक दलित पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 13 वर्ष का उसी गांव का रहने वाला एक (21) वर्षीय युवक घर से बुधवार की शाम को अगवाकर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता गुरुवार सुबह घर पहुची तो अपनी मां से आपबीती सुनाई। उसके बाद पीड़िता अपने माँ के साथ कोतवाली पहुचकर शिकायत करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवती का मेडिकल जांच कराया। इस संबंध में सीओ राजेश राय ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।