बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा में गत शुक्रवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार तीन को टक्कर मार दिया था जिसमे महिला सहित एक ही परिवार के तीनो लोग घायल हो गए थे जिसमे इलाज के दौरान बुधवार शाम युवक की वाराणसी में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को रामप्रकाश पुत्र छोटेलाल उम्र 40 उसकी पत्नी साधना उम्र 35 अपने 6 वर्षीय पुत्र नितेश का इलाज कराने के लिए म्योरपुर सीएचसी जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही रिहंद राख ढोने वाली तेज रफ्तार हाइवा ने जरहा गांव के पास टक्कर मार दिया था दुर्घटना में तीनों घायल हो गए थे।जिसमे गम्भीर रूप से घायल रामप्रकाश का इलाज वाराणसी में चल रहा था हालत में सुधार न होने पर बुधवार की देर सायं उसकी वहीं मौत हो गई।गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को नेमना उनके घर पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है।गौरतलब हो कि राख परिवहन से पिछले पांच वर्ष के अंतराल में दो दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे है बावजूद सम्बन्धित अधिकारी और विभाग इस जानलेवा राख परिवहन के रफ्तार पर अंकुश लगाने में फेल हैं।