सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा क्लब में दिनांक 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को वीवा क्लब के स्थापना दिवस एवं क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में भव्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज एवं उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की सदस्याएँ तथा वीवा क्लब के महासचिव श्री विवेक सिंह तथा वीवा क्लब के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें ।
यह मेला वीवा-क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है । मेले के दौरान, विभिन्न प्रकार के पकवान, महिला सौन्दर्य प्रसाधन, वस्त्र एवं आभूषण, विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान,आदि के स्टाल के साथ-साथ बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूले, बोटिंग, जमपिंग पैड आदि भी लगाए गए थे ।
मेले के प्रथम दिन लाइव म्यूजिक शो का आयोजन किया गया, जिसमें सारेगमा पा एवं द वॉइस इंडिया के रनर अप सुप्रीत चक्रवर्ती एवं प्रोफेशनल प्लेबैक सिंगर सुश्री काशवी दे द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से सभी लोगो का भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम की सभी लोगों ने खूब सराहना की।
वहीं मेले के दूसरे दिन स्टेंडअप कॉमेडी शो का आयोजन किया गया ,जिसमें इंडिया लाफ्टर चैंपियन के रनर अप श्री हिमांशु बवंडर द्वारा अपने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया और उनको ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया । इस दौरान भारी संख्या मे कर्मचारी, नगर परिसर की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे ।