राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये कुल 18 नामांकन फार्म

Spread the love

भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नामांकन हेतु आज प्रथम दिन कुल 18 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह एवं सहायक रिटर्निग आफिसर भानसिंह से लिया गया। फार्म वितरण के क्र्रम में सशक्त समाजवादी पार्टी से बैजनाथ यादव द्वारा दो सेट, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मो0 दानिश द्वारा तीन सेट, आल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लाक के सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा तीन सेट, सनातन संस्कृति रक्षादल से पंकज कुमार द्विवेदी द्वारा दो सेट, निर्दल विनय कुमार मिश्रा, निर्दल विकास मिश्रा, सोशित संदेश पार्टी से वीरेन्द्र कुमार चौबे द्वारा 2 सेट, निर्दल मलीक परवेज, कृष्ण बहादुर द्वारा दो सेट, निर्दल रामसिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से प्रेमचन्द्र बिन्द द्वारा दो सेट, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामप्रकाश द्वारा दो सेट, निर्दल श्यामधर तिवारी द्वारा चार सेट, सच समर्थक पार्टी से जियाउल हक द्वारा दो सेट, राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी शरद पवार डॉ0 अखिलेश कुमार द्विवेदी द्वारा चार सेट, निर्दल जितेन्द्र कुमार उपाध्याय दो सेट, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी द्वारा दिनेश कुमार पटेल द्वारा दो सेट, इण्डिया गठबन्धन/तृणमूल कॉग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि रतीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा (ललितेश पति त्रिपाठी) हेतु चार सेट फार्म लिया गया। आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। शान्तिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में नामांकन कार्य सम्पादित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.