विश्व जनसंख्या दिवस पर नुक्कड़ नाटक कर किया जागरुक

Spread the love

 रेणुकूट। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दुद्वी तहसील के अन्तर्गत दुद्धी, बभनी, म्योरपुर विकासखंड में 13 अलग-अलग जगहों पर जनसंख्या दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 856 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य लोगों को जनसंख्या विस्फोट से होने वाली समस्याओं के प्रति सजग करने के साथ- साथ जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के प्रति जागरुक करना रहा है। इस दौरान एक ओर कठपुतली एंव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया वहीं गावों में विचार गोष्ठी तथा जन- जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया गया।

इसी क्रम में म्योरपुर, बभनी एंव दुद्धी विकास खण्ड में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनसंख्या की वर्तमान स्थिति तथा बढ़ती हुई जनसंख्या से होने वाली सामाजिक तथा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के विषय में ग्राम पंचायत नधिरा में कठपुतली एंव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लाल केश, हरिहर यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.