दो की स्थिति गंभीर ट्रामा सेन्टर रेफर
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मुजडिह गांव के पास शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे अहरौरा से अदलहाट की तरफ जा रही तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल से सड़क पार कर रहे ढाबा संचालक को टक्कर मारते हुए असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार 55 वर्षीय महेश निवासी मुजडीह अहरौरा जो कई वर्षों से मुजडिह में सड़क किनारे होटल का संचालन करता है को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया की महेश होटल के लिए सब्जी लेकर अहरौरा से आ रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजवाया । वही मौके पर पहुंची पीआरबी ने टेम्पो को कब्जे में ले लिया। वही चालक मौके से भाग निकला।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की टेम्पो में सवार 60 वर्षीय अर्जुन सोनकर पुत्र स्वर्गीय हीरामन 56 वर्षीय लाली देवी पत्नी अर्जुन , 37 वर्षीय सुलेखा देवी पत्नी धीरज 6 वर्षीय जानकी कुमारी पुत्री विजय कुमार, 35 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार,38 वर्षीय विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद घायल हो गए हैं। जिनका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। वही विजय कुमार को गंभीर चोट होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने बताया की आटो सवार सभी घायल क्षेत्र के एकली गांव में रिलेशन में आए थे जो सुबह अपने गांव तिलौरी धारा मठना जमालपुर टेम्पो से लौट रहे थे।