मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूगर्भ जल विभाग द्वारा भूजल सप्ताह के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्कीम को बढ़ाने एवं विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

  चन्दौली । भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य  से भूजल विभाग द्वारा भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने भूगर्भ विभाग के अधिकारी से चंदौली के सभी विकास खंडों के भू जल स्तर के बारे में तुलनात्मक जानकारी मांगी। भूगर्भ विभाग द्वारा बताया  कि वर्ष 2016 से 2024 के बीच विकासखंड चंदौली में 1.95 मीटर,चहनिया में 1.08 मीटर एवं साहबगंज में 1.62 मीटर की भू जल स्तर में गिरावट पाई गई है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्कीम  लागू करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने गांवों एवं विद्यालयों में जल संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान वृक्षमित्र परशुराम सिंह एवं जलमित्र विनोद पांडेय ने वन संरक्षण एवं जल संरक्षण के संबंध में अपने विचार रखते हुए जल संरक्षण के दीर्घकालीन प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही वर्षा जल संचयन की तकनीक अपनाने पर विशेष बल दिया।बैठक के दौरान जल मित्र विनोद पांडेय द्वारा जल संरक्षण से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा, पीडी डीआरडीए,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.