अहरौरा, मिर्जापुर/ सावन मास के अंतिम रविवार को आस्था एव विश्वास की देवी भंडारी देवी धाम पर भक्तों का रेला लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने मां के धाम में पहुंच कर उनके चरणों में शीश नवाया। अहरौरा नगर के उत्तर तरफ ऊंचे पहाड़ पर विराजमान मां भंडारी देवी मंदिर पर सावन माह के रविवार एव मंगलबार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ होती है।
सावन मास का अंतिम रविवार होने के कारण माता के दरबार में भारी संख्या महिला पुरूष श्रद्धालु पहुंचे और लोगों ने माता को हलुआ, पूड़ी, नारियल, माला फूल, सहित अन्य सामान अर्पित किया।इसी तरह बहुत से लोगों ने बच्चों का मुंडन भी कराया।सुरक्षा के लिए महिला पुलिस एव पुलिस के जवान तैनात रहे।