दिल्ली: लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, हताहत की कोई खबर नहीं

Spread the love

दक्षिणपूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक निजी अस्पताल में अचानक से भीषण आग लग गयी। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि हताहत की कोई खबर नहीं  मिली है।

पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि 2 मंजिला इमारत के भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। डीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ‘आई 7 चौधरी आई सेंटर’ में आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया है। तत्पश्चात बाद में और 4 गाड़ियों को भेजा गया।

दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला दिया गया है। सोशल मीडिया पर अस्पताल में आग लगने के बारे में कई वीडियो भी प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में अस्पताल इमारत से आग की लपटें निकलते हुए और आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए दिखाई दे रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.