तमिलनाडु में करंट लगने से एक नर हाथी की गई जान

Spread the love

तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियुर वन क्षेत्र में 12 वर्षीय एक नर हाथी की करंट लगने से कथित तौर पर मौत हो गई। वन अधिकारियों द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई। अंतियुर के वन अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम को थूका नाइकेन पलायम के निकट करुमपराई वन क्षेत्र में एक हाथी को मृत अवस्था में पड़ा देखा।

वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और हाथी की जांच करने में जूट गई। उनको संदेह है कि हाथी की मौत करंट लगने के कारणवश हुई होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में किसानों ने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेतों में लगी बाड़ में करंट की व्यवस्था कर रखी है।

उनके मुताबिक, पानी और खाने की तलाश में हाथी ने खेत में घुसने की कोशिश की होगी और अचानक से बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.