बबुरी चन्दौली । ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण कस्बे की साफ सफाई की व्यवस्था इन दिनों भगवान भरोसे हैं। आलम यह है कि कस्बे के कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ।
एक तरफ जहां देश और प्रदेश में स्वच्छता अभियान चला कर लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है वही बबुरी ग्राम प्रधान के उदासीनता एवं राजनीतिक द्वेष के कारण बंसीपुर मोहल्ले को जाने वाले मुख्य मार्ग पर साफ सफाई ना होने से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों मोहल्ले के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बंशीपुर मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान बबुरी घर से बाहर तो निकलती ही नहीं है, तो उन्हें हमारी समस्या कैसे मालूम हो। मोहल्ले में कभी भी ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य नहीं होता है। सफाई कर्मी अधिकांश प्रधान के चहेतों के यहां ही सफाई करते हैं , या प्रधान के निजी कार्य में लगे रहते हैं। आलम यह है कि कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था पूरी चरमरा की गई है। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं कूड़े के ढेरों से दुर्गंध के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी भय बना रहता है।
बबुरी कस्बे के कूड़े के उत्थान के लिए आई कूड़ा गाड़ी तो सफेद हाथी के समान हो गई है। कूड़ा गाड़ी तो कभी दिखती भी नहीं है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि कस्बे की सफाई व्यवस्था सही ढंग से चालू कराई जाए।