सोनभद्र, सिंगरौली/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी विंध्याचल की सुहासिनी संघ द्वारा दो दिवसीय “एकता उत्सव” मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। यह मेला परियोजना के नेताजी सुभाष चंद्र बोस लेक पार्क में दिनांक 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा।
इस बार मेले की थीम-“मेरी माटी, मेरा देश” है। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा मेला प्रांगण को आकर्षक विदुतीय साज-सज्जा के साथ सजाया गया है। इस अवसर पर पूरा लेक पार्क परिसर रोशनी से जगमगाएगा । इस मेले का मुख्य आकर्षण –“झूला” होगा, जो बच्चों सहित सबको अपनी ओर आकर्षित करेगा।
मेला स्थल में सभी वर्गों के लोगों हेतु मनोरंजन एवं खान-पान के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। इस मेले मे उपस्थित अतिथियों एवं अन्य लोगों के लिए गेम एवं फन के साथ-साथ खान-पान एवं आकर्षक व्यंजनो के कई स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आप सभी लोग इस मेले मे उपस्थित होकर इसका आनंद उठाए।