भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना-जिलाधिकारी
आज 09 अगस्त को प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में शहीद झूरी सिंह स्मारक परउपुर में होगा काकोरी टेªन एक्शन का जनपदीय कार्यक्रम
जनपद के सभी शहीद स्मारक स्थलों पर पुष्पाजलि व माल्यापर्ण कर शहीदों को किया जायेगा नमन-सीडीओ
भदोही । काकोरी एक्शन (09 अगस्त 1925) की 100 वीं वर्षगाठ के अवसर के पूर्व सन्ध्या पर काकोरी एक्शन शताब्दी समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाकर एवं विकास खण्ड औराई परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से काकोरी के अमर शहीदों को ब्लाक प्रमुख औराई विकास मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य द्वारा नमन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि भारतीय स्वतंन्त्रता सग्राम के इतिहास में काकोरी एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आन्दोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था।
डीडीओ ने भदोही वासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील किया। उन्होंने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की पूर्व सन्ध्या पर विकास खण्ड औराई परिसर में आयोजित संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से काकोरी में शहीद हुए क्रान्तिकारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारो व आदर्शो को आत्मसात करने हेतु जनमानस को प्रेरित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख/निबन्ध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद स्तर पर चयनित/विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा।
पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूचना एवं संस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रीय चेतना विषयक प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्रीयता के भावना को जागृत किया गया। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बृजेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि डीएम व सीडीओ के निर्देशानुसार विकास खण्ड औराई में काकोरी टेªन एक्शन प्लान आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित कराकर शहीदों के सपने को साकार किया जा रहा है। वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न मानवता व सेवा समपर्ण भाव की भावना का विकास किया जायेगा। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार व सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रही।