दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को दुद्धी अधिवक्ता कल्याण निधि के पदाधिकारियों द्वारा मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय आईजेड खान के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी को सहयोग राशि के रूप में कल्याण निधि कोष का पचास हजार रुपये का चेक दिया।
बुधवार को अधिवक्ता कल्याण निधि के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी, दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल मृतक आईजेड खान के घर पहुंचकर 50 हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान करते हुए सांत्वना व्यक्त की।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी, प्रेमचंद यादव, कुलभूषण पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल अग्रहरि, जवाहर लाल अग्रहरि सहित अन्य उपस्थित रहे।