उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक  आशुतोष गंगल ने करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग एकाडमी का उदघाटन किया

Spread the love

भारतीय रेलवे का पहला और अत्‍याधुनिक बॉक्सिंग हॉल

नई दिल्‍ली , उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक,  आशुतोष गंगल ने करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग एकाडमी का उदघाटन किया । इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे और उत्‍तर रेलवे खेल-कूद संघ के वरिष्‍ठ अ‍धिकारी उपस्थित थे ।  करनैल सिंह स्‍टेडियम में 16X24 फुट के दो बॉक्सिंग रिंग, स्‍ट्रैच्‍ड कैनवस द्वारा बनाए गए एक इंच के पैड से कवर्ड तीन से चार फुट ऊँचाई वाले प्‍लेटफॉर्म, 12 पंचिंग बैग, दो रिंग स्‍पीड बैग, पॉंच माउंट अपरकट शील्‍ड और उच्‍च गुणवत्‍ता वाले मैट से सुसज्जित अत्‍याधुनिक बॉक्सिंग हॉल है ।  अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रेड के बॉक्सिंग रिंगों और बॉक्सिंग उपकरणों के साथ यह एकाडमी रेलवे के मुक्‍केबाज़ों और युवा मुक्‍केबाज़ों को बेहतर मुक्‍केबाज़ी के अवसर प्रदान करेगी । इस सुविधा का प्रबंधन द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित श्री जयदेव बिष्‍ट द्वारा किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.