आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों की समस्याओं पर किया वार्ता
संविदा शिक्षकों का नवीनीकरण होगा शीघ्र एलटी ग्रेड शिक्षकों के नियमितीकरण के बारे में मंत्री जी ने दिया आश्वासन
लखनऊ , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से भागीदारी भवन में मुलाकात किया। मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए 20 अगस्त को 11:00 का समय निर्धारित किया था। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त सचिव अरुणा शुक्ला, पूनम शुक्ला एवं नीलम चौधरी शामिल थे।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि मंत्री जी को आश्रम पद्धति विद्यालयों के संविदा शिक्षकों के नवीनीकरण एवं एलटी ग्रेड के संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की समस्या से अवगत कराया गया। मंत्री जी ने धैर्य पूर्वक समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन भी दिया।
संयुक्त परिषद की संयुक्त सचिव करुणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि संविदा कर्मचारियों के नवीनीकरण के लिए निदेशालय स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जबकि शासन ने स्वत: नवीनीकरण के आदेश पहले से ही किया हुआ है ।नवीनीकरण के नाम पर विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को बुलाकर अधिकारियों से बात कराया जाना नवीनीकरण में पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने आगे अवगत कराया है कि एलटी ग्रेड के शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए मंत्री जी ने सकारात्मक कार्यवाही करने के संकेत दिए ।नियमितीकरण का प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग से वित्त एवं कार्मिक विभाग के परामर्श के लिए शीघ्र ही भेजा जाएगा।
मंत्री जी के साथ वार्ता सौहार्द्य पूर्ण वातावरण में हुई। मंत्री जी ने संविदा शिक्षकों की समस्याओं के बारे में पुनः वार्ता करने का आश्वासन संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी को दिया ।