एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में CO2 कैप्चर प्लांट का किया गया प्रथम परीक्षण

Spread the love
M GANDHI

 सोनभद्र/सिंगरौली।जहां एक ओर सम्पूर्ण भारत वर्ष 76 वें स्वतंत्रता दिवस के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इस शुभ दिन पर एनटीपीसी विंध्याचल एक नये मील के पत्थर को स्थापित करने में प्रयासरत था। इस दौरान एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 2070 तक नेट जीरो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, पहला कदम उठाया है। इसके अंतर्गत विंध्याचल प्लांट की 13 वीं यूनिट की फ्लू गैस से कार्बन डाईऑक्साइड की पहली स्ट्रीम को अवशोसित करने में सफल हो सके हैं।

यह आयोजन “कोयला बिजली उत्पादन को हरित करने” के लिए कार्बन -डाइऑक्साइड कैप्चर तकनीक के मूल्यांकन, स्थापना और स्केलिंग का मार्ग प्रशस्त करने वाला होगा।

इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र नायक, परियोजना प्रमुख विंध्याचल,श्री ई सत्य फणी कुमार जीएम (ओ एंड एम), श्री सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल्स),  महाप्रबंधक गण सहित विंध्याचल परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में 20 टीपीडी कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चर प्लांट का प्रथम परिचालन किया गया।

20 टीपीडी कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चर प्लांट 10 टीपीडी ग्रीन मेथनॉल प्लांट का एक हिस्सा है जिसे वीएसटीपीएस पर स्थापित किया जा रहा है, जहां 20 टीपीडी कार्बन डाइऑक्साइड को 2 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन के साथ 10 टीपीडी ग्रीन मेथनॉल का उत्पादन करने का कार्य किया जा सकेगा।

कार्बन डाइऑक्साइड टू मेथनॉल (सीटीएम) परियोजना की कल्पना, डिजाइन, इंजीनियरिंग नेत्रा द्वारा किया गया है। जिसका क्रियान्वयन वीएसटीपीएस के ग्रीन केमिकल विभाग द्वारा नेत्रा के समन्वय से निष्पादित किया गया है। 

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.