कॉमनवेल्थ गेम के विजेता खिलाड़ियों को सपोर्ट करने पहुँचे संजय श्रवण
कॉमनवेल्थ गेम-2022 में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों के लिए’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त 2022 को अशोका होटल,नई दिल्ली किया गया था। जोकि सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रवण भी वहाँ जाकर लोंगो से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संजय श्रवण ने कहा,”आज की युवापीढ़ी काफी टैलेंटेड है,बस उनका हौसला बढ़ाने की और उनको सुविधा देने की जरूरत है। मोदी सरकार के राज में उनको काफी सुविधा दी जा रही है और उनको समय समय पर इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा। जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।और वे अच्छा करने का प्रयत्न करेंगे,जिससे देश का नाम रोशन होगा। मोदी जी व अनुराग जी को मुबारकबाद देता हूँ, जिनके कारण यह संभव हो सका और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ।”