सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर मेंआज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियानचलाया जा रहा है। इसी क्रम में बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली की अध्यक्षता में पत्रकार बंधुओं के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियानका आयोजन किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकारबंधुओं द्वारा बसुराज गोस्वामी मुख्य महाप्रबंधक, एवं सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक, (प्रचालन एवं अनुरक्षण) को पुष्पगुच्छ भेंट कर हुई। तदुपरान्त एनटीपीसी द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया गया एवं सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए गए| इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी द्वारा अपने उद्बोधन सभी पत्रकार बंधुओं का अभिनंदनकियागया एवं सभी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। बसुराज गोस्वामी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पत्रकार बंधुओं को अपने घरएवं कार्यालयों पर सम्मानपूर्वक ध्वज़ फहराएँ जाने का आग्रह किया।
इसी क्रम में पत्रकार बंधुओं के साथ एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न समाज कल्याण कार्यों पर भी गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना की गई एवं कहा गया कि एनटीपीसी द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट, कौशल विकास प्रशिक्षण, मोटर साईकिल तिरंगा रैली, ग्रामीण क्षेत्रों एवं विध्यालयों में तिरंगा वितरण, आजादी का अमृत महोत्सव का वृहद आयोजन, बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम इत्यादि का समाज पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है| तदुपरान्त श्री गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में एवं अन्य वरिष्ठ एनटीपीसी अधिकारीगण की उपस्थिति में सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई । इस अवसर पर बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन एनटीपीसी सिंगरौली, ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं अंत में सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ|