मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने 147 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का किया वितरण

Spread the love

 मंत्री ने दिव्यांग जनों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई

        वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, विशोखर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा चिन्हित 147 चिन्हित दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया।

        मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ विभिन्न योजनाओं, जैसे-दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा/काक्लियर इम्प्लांट अनुदान, यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्माण, सुगम्य भारत अभियान, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा दिव्यांगजनों का उत्साहवर्द्धन करते हुये, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष, हंसराज जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी, अध्यक्ष (दिव्यांग प्रकोष्ठ) डा0 उत्तम ओझा जी द्वारा शासन द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। 

       इस अवसर पर उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण सत्येन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विशोखर के प्रधानाचार्य मुकेश जी, भारी संख्या में दिव्यांगजन व विभागीय कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह, नरेन्द्र राय, रमेश सिंह, सौरभ सिंह, विकास कुमार सिंह, रंजना सिंह, माधूरी सिंह, कमलेश, विक्रम सिंह, अरविन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.