सोनभद्र/ सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के मुख्यालय में मंगलवार को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सिंगरौली के सहयोग से एकल-प्रयोग-प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग को बंद करने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक आयोजित की गयी ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे | इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता (पर्यावरण) अरविन्द सावले, एनसीएल से विभागाध्यक्ष (पर्यावरण एवं वन) एच बी शिंदे, तथा एनसीएल की सभी परियोजनाओं से नोडल अधिकारी (पर्यावरण) शामिल हुये।
अपने उद्बोधन में श्री मुकेश श्रीवास्तव ने एकल-प्रयोग-प्लास्टिक वस्तुओं जैसे प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, प्लास्टिक के गुब्बारे, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, प्लास्टिक के बर्तन, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर इत्यादि पर 1 जुलाई 2022 से निषेध के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी नियमों के बारे में बताया ।
श्री श्रीवास्तव ने सभी से अपने आस-पास के क्षेत्र के सभी लोगों एवं विद्यालयों में एकल-प्रयोग-प्लास्टिक वस्तुओं को उपयोग में ना लाने के लिए जागरूकता बढ़ाने और इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने एनसीएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।