सोनभद्र। हिण्डाल्को कर्मचारी मनोरंजनालय के तत्वावधान में तीन दिसवीय हिण्डाल्को अन्तर्विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डाल्को मनोरंजनालय हॉल में किया गया। इसमें कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मुकाबला रिडक्शन एवं कॉमर्शियल के बीच खेला गया जहां रिडक्शन की ओर से आलोक तिवारी, मुकुल मोदक, अमित पाण्डेय, पी.के. उपाध्याय एवं कॉमर्शियल की ओर से संजय रुन्थला, रितेश तिवारी, पुनित संखोलिया, विनोद कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में रिडक्शन के आलोक तिवारी ने कॉमर्शियल के रितेश तिवारी को 3-0 तथा रिडक्शन के अमित पाण्डेय ने कॉमर्शियल के संजय रुन्थला को 3-1 से हराया। वहीं रिडक्शन के मुकुल मोदक ने कॉमर्शियल के पुनीत को 3-2 से हराकर अन्तर्विभागीय टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का फाइनल जीत लिया। इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को स्पोर्ट्स कौसिंल के चेयरमैन तथा मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह एवं हिण्डाल्को टेबल टेनिस संघ के वाइस प्रेसीडेन्ट परनीत सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मनोरंजनालय के संजय सिंह, सर्वेश यादव, टेबल टेनिस कोच अजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोरंजनालय विभाग के प्रबंधक राजेश सिंह इन्दोलिया ने किया।