एनसीएल के वित्त पोषित विद्यालय संवार रहे बच्चों का जीवन

Spread the love

बोर्ड परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में कई वर्षों से लगातार रहा है शानदार प्रदर्शन

सोनभद्र/सिंगरौली/ भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कोयला क्षेत्रों में 10 वित्त पोषित विद्यालय चल रहे हैं | हाल ही में आए सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है |

वर्ष 2022 में आए परिणामों के अनुसार इन विद्यालयों में कक्षा 10 में पढ़ने वाले 953 बच्चों में से 70 बच्चों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच तथा 24 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हांसिल किए हैं | यही नहीं, कक्षा 12 में पढ़ने वाले 863 बच्चों में से 58 बच्चों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच तथा 22 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हांसिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया है | विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी वर्ष दर वर्ष यहाँ के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया है |

स्थानीय समाज के बच्चों को मिल रही गुणवत्तापरक शिक्षा  

देश के विकास में शिक्षा के बहुआयामी महत्व को देखते हुए एनसीएल 7 डीएवी , दो केंद्रीय विद्यालय व एक डीपीएस को वित्तीय सहायता देकर सिंगरौली परिक्षेत्र में आधुनिक पठन पाठन तकनीकों के साथ उन्नत शिक्षा उपलब्ध करा रही है |  इन 10 विद्यालयों में 13 हज़ार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिनमें 8 हज़ार से अधिक बच्चे आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के हैं | यह विद्यालय स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, कंप्यूटर लैब, प्ले ग्राउंड, स्वच्छ कैंपस सहित सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित हैं जहां पर योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है |

पढ़ाई के साथ हो रहा व्यक्तित्व का विकास

एनसीएल के विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई के साथ ही व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए  इंटरस्कूल खेल टूर्नामेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, संगीत व चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही  स्वच्छता रैली, प्लास्टिक मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण अभियान, भृष्टाचार के खिलाफ मुहिम इत्यादि अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चे आगे चल कर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें | स्वच्छ भारत अभियान, भारत का अमृत महोत्सव जैसी देशव्यापी मुहिम में ये बच्चे कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में उभर कर आए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.