सोनभद्र/सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति किरण झा के मार्गदर्शन में गुरुवार को अमलोरी अधिकारी क्लब में महिला कर्मियों, महिला संविदा कर्मियों तथा घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया |
इस शिविर के दौरान 34 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया है l स्वास्थ्य शिविर के दौरान सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति किरण झा सहित वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं और उपस्थित सभी महिलाओं को स्वस्थ जीवनचर्या के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे अमलोरी क्षेत्र की चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा l
गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सराहनीय प्रयास कर रही है जिससे समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे परिवारों के उत्थान में मदद मिली है |