डॉ सन्ध्या यादव  “गोवर्धन श्री” सम्मान से अलंकृत

Spread the love

 वाराणसी! गोवर्धन पूजा के अवसर पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पुर्व सीनियर रेजिडेंट व प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव को “गोवर्धन श्री” सम्मान से अलंकृत किया गया । डॉ. संध्या यादव को यह सम्मान अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव के अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति की वोर  से मुख्यअतिथि  राम गोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा, उत्तर प्रदेश द्वारा चिकित्सा कार्य से जनसेवा  के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए गोवर्धन धाम, खिड़किया घाट, राजघाट में प्रदान किया गया।
गौरतलब हो कि डॉ. संध्या ने कम उम्र में ही ना सिर्फ चिकित्सा बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह काफी अनुकरणीय है। समय-समय पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गरीब बस्तियों में सेवा भाव के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिलाओ को मुफ्त मेडिकल परामर्श, जांच व दवाइयां उपलब्ध करवाती हैं। डॉ संध्या गांव गांव जाकर महिलाओ को रोगों से बचाने के साथ ही उनके स्वास्थ की देखभाल कर रही हैं। महिला रोगों पर इनके आलेख पत्र पत्रिकओं में प्रकाशित होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.