एनसीएल अमलोरी में एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध पर हुई संगोष्ठी

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली मुकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में एक  जन-जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी क्लब में आयोजित इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी, सतीश झा, सब. इंजीनियर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अरविन्द सावले, अमलोरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर, अमलोरी के प्राचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें, सीआईएसएफ, अमलोरी के जवान तथा आस-पास के दुकानदार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुकेश श्रीवास्तव ने एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की थैली, पानी की बोतल इत्यादि का पर्यावरण, पारिस्थितिकी तंत्र व हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया | उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित दुकानदारों से प्लास्टिक की जगह कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल करने की बात कही और 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अमलोरी सतीश झा ने पूर्व में एकल उपयोग मे आने वाली प्लास्टिक की रोकथाम तथा परिसर व आस पास की स्वच्छता के लिए अमलोरी क्षेत्र द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी परियोजना इस दिशा में योजनबद्ध तरीके से व पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी | कार्यक्रम का संचालन उप-प्रबन्धक(खनन) हिमांशु वाधवानी ने किया तथा नोडल अधिकारी, पर्यावरण हिमांशु दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |

गौरतलब है कि एनसीएल की परियोजनाएं एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक पर रोक लगाने तथा परिसर व आस पास की स्वच्छता के लिए स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रथ इत्यादि के माध्यम से बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही हैं | इसके साथ ही जगह जगह प्लास्टिक मुक्ति धाम स्थापित कर लोगों को जूट व कपड़े के थैले दिये गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.