एसयूवी कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल

Spread the love

 एनजीओ में करती है काम 

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित अहरौरा डीह गांव के सामने रविवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे वाराणसी से सोनभद्र जा रही एस यू वी कार की चपेट में आने से स्कूटी से रोड क्रास कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस एव परिजन घायल महिला को उपचार के लिए लेकर निजी अस्पताल में चले गए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिंदपुरवा कला निवासी 33 वर्षीय आरती देवी पत्नी लोकनाथ जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक एन जी ओ मे कार्य करती हैं।

फील्ड से काम करके घर को वापस लौट रहीं थी कि कुदारन से आकर अपनी घर की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रही थी वाराणसी से सोनभद्र जा रही एस यू वी कार की चपेट में आ गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई ।बगल में स्थित विंदपुरवा गांव से परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए ।परिजनो ने बताया कि आरती मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान की एक एन जी ओ में काम करती है ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया की वाहन मौके से फरार हो गई है जिसकी खोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.