एनसीएल द्वारा आयोजित “यंग अचीवर्स प्रोग्राम” से विद्यार्थियों ने सीखा  जीवन प्रबंधन के गुर 

Spread the love

मशहूर पर्वतारोही  सत्यरूप सिद्धांत एवम् श्रीमती मेघा परमार से सीधे रूबरू हुए स्कूली छात्र

सोनभद्र/सिंगरौली। कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी,  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने विगत शुक्रवार को  डीपीएस निगाही स्टेडियम और शनिवार को  डीएवी बीना (संस्कार भवन) में “यंग अचीवर्स प्रोग्राम” का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य असाधारण उपलब्धि हासिल कर चुके व्यक्तियों के जीवन-वृतांत के माध्यम से नई पीढ़ी विशेषकर स्थानीय विद्यालयों के  छात्रों को अभिप्रेरित करना था।एनसीएल द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के दो अग्रणी पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत एवम् श्रीमती मेघा परमार ने अपने जीवन के अनुभवों को साँझा करते हुए सफलता के  मंत्र भी दिये  l

 सत्यरूप सिद्धांत “विश्व के सात सबसे ऊँचे चोटियों ” के साथ  “सात ज्वालामुखी शिखरों” पर चढ़ कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं l वहीं श्रीमती मेघा परमार  माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं lदोनों सत्रों में, स्कूली छात्रों से सीधे रूबरू होते हुए, सत्यरूप सिद्धांत और श्रीमती मेघा परमार ने  धैर्य, दृढ़ता और मेहनत से जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। उन्होंने परिस्थितियों के अनुरूप ख़ुद को ढालते हुए निरंतर सीखने, सही दिशा में ऊर्जा का उपयोग करते हुए संघर्षशील बनने  के महत्व पर प्रकाश डाला।

श्रीमती मेघा परमार ने युवा लड़कियों को निरंतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया l अपनी एवरेस्ट यात्रा को साझा करते हुए, उन्होंने सभी को याद दिलाया कि शिखर से वापस लौटना उतना ही चुनौतीपूर्ण है जितना कि उस पर पहुँचनाl उन्होंने जीवन के पड़ावो की तुलना पहाड़ों से करते हुए आत्मबल से चुनौतियों का सामना करने का आग्रह किया।

श्री सिद्धांत ने कमजोरियों को पहचानने और उन पर काबू पाने तथा जीवन की असफलताओं से सीखने के प्रति युवाओं को  प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छोटी जीत बड़े सपनों की नींव होती है। उन्होंने छात्रों से अपने सपनों के प्रति समर्पित होने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने का आह्वान किया।दोनों सफल व्यक्तियों  ने राष्ट्र को रोशन करने में कोल इंडिया की प्रभावशाली भूमिका की प्रशंसा की।दोनों सत्रों  में एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी  सत्र भी रखा गया था , जिसमें उत्साही छात्रों ने प्रश्न पूछे और नई दृष्टि के  साथ वापस लौटे।एनसीएल के आसपास के विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और अभिभावकों ने  इस कार्यक्रम में  भाग लिया ।  कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के सीएमडी  बी साईराम, कार्यकारी निदेशक मण्डल, श्रमिक संघ के जीसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि,कृति महिला मण्डल की पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी,  कर्मचारी और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.