जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूपी पीसीएस-प्री  परीक्षा-2024 के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा

Spread the love

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं समन्वयी पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान बताया कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा आयोजन की तिथि 22 दिसम्बर, 2024 आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 09 है। परीक्षा संचालन की समय प्रथम पाली-प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक द्वितीय पाली-अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।  परीक्षा शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सह केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी  लगाई गई है सभी अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, टीवी सहित अन्य सभी व्यवस्था आज ही पूर्ण कर ली जाए,परीक्षा में अधिकृत व्यक्ति और अभ्यर्थी ही मान्य होंगे, जिनकी ड्यूटी नहीं लगाई  गई हो या कोई बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।  केंद्रों से निर्धारित दूरियों पर फोटो कापी की दुकानों का संचालन एवं लाउड स्पीकर व ध्वनि प्रदूषण जैसे उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। जनपद में आए परीक्षार्थियों को हम सभी लोग निर्धारित केंद्रों पर बेहतर से बेहतर  सुविधाएं जैसे स्वच्छ शौचालय, साफ सुथरा परिसर,अच्छी लाईट सहित अन्य संबंधित  व्यवस्था मुहैया उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है ताकि आने वाले सभी  अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के अपना बेहतर प्रदर्शन करे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.